एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां, एक महिला 15 फरवरी को घर जाने के लिए रेलवे पुल तिराहा कासगंज रोड पर खड़ी थी। इसी दौरान चारों आरोपी आए और जबरदस्ती उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी के खिड़की व शीशा बंद कर दिया। फिर चलती कार में महिला का रेप किया।
चलती कार में महिला से गैंगरेप
यह पूरा मामला जिले के एटा कोतवाली नगर का है। जहां, एक महिला ने जितेंद्र निवासी झावर थाना ढोलना जिला कासगंज सहित चार लोगों के विरूद्ध कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराया हैं। आरोप है कि जितेंद्र ने मोहित, पुष्पेंद्र और भंवरपाल के साथ मिलकर महिला को जबरदस्ती कार में बैठाया और सामूहिक दुष्कर्म किया।
पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपियों ने इज्जत लूटने के बाद धक्का देकर गाड़ी से फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने कोतवाली नगर थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी महिला को निराशा ही हाथ लगी। थक हारकर पीड़िता न्यायालय पहुंची और अदालत के आदेश पर केस दर्ज किया गया।
सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना की गहनता से छानबीन की जाएगी और आरोपियों से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
