धमकी भरा वीडियो जारी करने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR दर्ज

Spread the love

रायपुर: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। दरअसल रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मौदहापारा थाना में गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने एक पब्लिक प्लैटफॉर्म पर खुलेआम पुलिस को धमकी दी थी। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने एक वीडियो में खुलेआम सीधा पुलिस को चैलेंज करते हुए पुलिसकर्मियों के घर में घुसने की धमकी दे रहे थे। चाहे वह एसएसपी हो या टीआई या कोई सरकारी महकमे का व्यक्ति हो। ये सीधा कह रहे कि घर में घुसेंगे और जवाब देंगे। इस वीडियो का देशभर में करणी सेना के लोगों ने समर्थन भी किया है।

बता दें कि ये वीडियो सूदखोर वीरेंद्र तोमर के फेवर में पोस्ट किया गया था, जिसे छग पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। अब जब वीरेंद्र तोमर पुलिस की गिरफ्त में है तो करणी सेना के अध्यक्ष की ओर से ये वीडियो आता है, जिसमें वो खुलेआम पुलिस को धमकी दे रहे, वीरेंद्र तोमर कोई समाज सेवी नहीं कोई अच्छा व्यक्ति भी नहीं उसके खिलाफ जबरन वसूली, सूदखोरी की कई शिकायतें हैं। जिसके बाद वीरेंद्र तोमर पुलिस की गिरफ्त में है और शुक्रवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है।


वहीं इधर डॉ राज शेखावत के धमकी वाले वीडियो का जवाब पुलिस ने FIR से दिया है। खुद तत्कालीन टीआई योगेश कश्यप थाने पहुंचे और करणी सेना के अध्यक्ष डॉ राज शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होने कहा कि जो भी वीरेन्द्र तोमर के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वह पूरे कानून के दायरे में औऱ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुआ है। साथ ही राज शेखावत के सारे आरोप बेबुनियाद है।

सिर्फ तत्कालीन टीआई ही नहीं बल्कि अब इस मसले पर राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी खुलकर सामने आए। उन्होने कहा कि अपराधी के समर्थन में कभी भी समाज नहीं आता, समाज अच्छे कार्यों के लिए होता है। पवित्र गंगा की तरह होता है, डिप्टी सीएम ने ये भी साफ कहा कि पुलिस को कोई धमकी देने की कोशिश भी न करे, ये जघन्य अपराध है।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *