रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसने शहर को झकझोर कर रख दिया है। डी.डी. नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में किराए के मकान में एक विकलांग बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर उसका शव ट्रॉली बैग में भरकर सीमेंट से भरी टिन की पेटी में छुपा दिया गया। मृतक की पहचान किशोर पैकरा (58 वर्ष), निवासी हांडीपारा, एचएमटी चौक रायपुर के रूप में हुई है। इस जघन्य हत्या के मामले में पुलिस ने वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अदालत ने चारों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
read more- सूटकेस कांड के बाद रायपुर में फिर हलचल: चलती कार से फेंका युवक का शव, तीन हिरासत में…
हत्या की वजह बनी पैसों की ठगी और विवाद
मामले की पड़ताल में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आरोपी अंकित उपाध्याय पेशे से वकील है और मृतक किशोर पैकरा उसका क्लाइंट था। किशोर की एक संपत्ति का सौदा 30 लाख रुपये में हुआ था, जिसमें वकील को 2 लाख रुपये कमीशन मिला था। इसके अलावा किशोर ने अपनी अन्य संपत्तियों के मामलों के लिए उसे 10 लाख रुपये नकद दिए, जिसे वकील ने अपने निजी हित में खर्च कर दिया। पैसे की वापसी की मांग पर अंकित उपाध्याय परेशान हो गया और उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
ऐसे दिया गया हत्या को अंजाम
21 जून 2025 की सुबह अंकित उपाध्याय ने बहाने से किशोर को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, डी-ब्लॉक स्थित किराए के मकान में बुलाया। वहां पहले उसे पोहा और चना खिलाया गया, फिर मौका देखकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को ट्रॉली बैग में भरकर उसके ऊपर सीमेंट डाल दिया गया और टिन की पेटी में बंद कर 23 जून की सुबह रायपुरा इलाके में नाले के पास फेंक दिया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी
हत्या के बाद आरोपी दंपति दिल्ली भाग गए थे, लेकिन एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सटीक सूचना के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। इस साजिश में मदद करने वाले विनय यदु और सूर्यकांत यदु को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद हुए अहम सबूत
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अल्टो कार, दो दोपहिया वाहन, ट्रॉली बैग, टिन पेटी, चाकू, खून से सना टॉवेल, और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना डी.डी. नगर में धारा 103(1), 238क, 61(2), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के मार्गदर्शन में पांच अलग-अलग
टीमों का गठन कर घटना स्थल से लेकर दिल्ली एयरपोर्ट तक व्यापक अभियान चलाया गया। फॉरेंसिक टीम और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए।
गिरफ्तार आरोपी
अंकित उपाध्याय (31) – पेशे से वकील, निवासी सत्यम विहार कालोनी, रायपुरा
शिवानी शर्मा (24) – पत्नी अंकित उपाध्याय
विनय यदु (23) – यादवपारा रायपुरा निवासी
सूर्यकांत यदु (21) – महादेव घाट रायपुरा निवासी
पुलिस टीम को मिलेगा नकद इनाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने हत्याकांड की गंभीरता को समझते हुए पूरी टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में डी.डी. नगर थाना प्रभारी एस.एन. सिंह, एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी परेश पांडेय, सायबर सेल, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और निगरानी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Author Profile
-
News Today India
-