छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद, अमित जोगी ने खोला मोर्चा…

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा प्रदेश के इक्का-दुक्का इलाकों में ही नजर आती है। समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर मोर्चा खोल दिया है। बिलासपुर से सटे पेंड्रा में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री की प्रतिमा स्थापना को लेकर उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प हुई।
वापस प्रतिमा स्थापना के लिए सहमति के बाद अमित जोगी ने खत्म किया धरना - खबर  24x7 छत्तीसगढ़

मौके पर मौजूद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापित करने की कवायद में जुटे थे। उधर, हरकत में आई प्रशासन ने जोगी समर्थकों के अरमानों पर पानी फेर दिया। प्रशासन की अनुमति के बिना मूर्ति स्थापित करने को लेकर पुलिस ने जोगी समर्थकों को अपनी हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ घंटों बाद प्रदर्शनकारियों को मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया।
अजीत जोगी प्रतिमा विवाद: प्रशासन और अमित जोगी के बीच बनी सहमति, धरना  प्रदर्शन किया समाप्त - Lalluram

पेंड्रा में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का समाधि स्थल भी है। बताया जाता है कि ज्योतिपुर चौक में प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कई महीनों से रस्साकस्सी जारी है। यह स्थल पूर्व मुख्यमंत्री की समाधि से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।
अजीत जोगी की मूर्ति पर अल्टीमेटम खत्म, समर्थकों ने ज्योतिपुर चौराहे पर शुरू  किया धरना प्रदर्शन, अमित जोगी हिरासत में लिये गये – Mor36garh news | Mor ...

READ MORE- बस्तर में मलेरिया पर बड़ी जीत: 72% की गिरावट, सरकार का लक्ष्य अब “शून्य मलेरिया”

विवाद उस समय शुरू हुआ जब अमित जोगी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ज्योतिपुर चौक पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने इसे अवैध बताते हुए प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही रोक दिया। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक इस स्थल पर मूर्ति लगाने की कोई वैधानिक अनुमति नहीं ली गई है। पुलिस के मुताबिक अवैध रूप से प्रतिमा की स्थापना को लेकर गतिरोध कायम हो गया, लिहाज़ा कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई थी।

उधर, घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पूर्व विधायक अमित जोगी ने स्थानीय आरएसएस नेताओं पर उंगली उठाई। अमित जोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि – “मैंने कोई अनैतिक काम नहीं किया है। जमीन मेरी है, मूर्ति मेरे पिताजी की है। जनभावना के अनुरूप मैंने काम किया है। शासन ने मेरे पिता की प्रतिमा को जब्त कर लिया था, हम उसे छुड़ाने गए थे।” उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे घटनाक्रम के पीछे स्थानीय आरएसएस प्रमुख के बेटे का हाथ है।

छत्तीसगढ़ में स्वर्गीय अजीत जोगी की पार्टी तीसरी ताकत के रूप में अपनी ज़मीन तलाश रही है। पूर्व विधायक अमित जोगी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेशव्यापी दौरे पर बताए जाते हैं। इस बीच, प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री की प्रतिमा स्थापना को लेकर कोहराम जारी है।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *