जगन्नाथ का भात, जगत पसारे हाथ — देश भर में महाप्रभु की रथ यात्रा का दौर जारी, देखें झलकियां…

मथुरा, त्रिपुरा, कोलकाता, अहमदाबाद, रायपुर — आज जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर देश के कई राज्यों में लोगों के बीच भक्ति भावना का उफान देखने को मिल रहा है। महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्राओं में भारी भरकम जनसैलाब उमड़ पड़ा है। राजनेताओं से लेकर आम भक्त महाप्रभु के दर्शन लाभ के लिए सुबह से ही मंदिरों में जुटे हुए हैं।

ताज़ा जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु की रथ यात्रा जल्द ही अपनी गंतव्य की ओर रवाना होगी। जबकि गुजरात, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा और मथुरा-वृंदावन में रथ यात्राओं का दौर शुरू हो गया है। इस मौके पर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

ओडिशा –जगन्नाथ रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का शुक्रवार को शुभ दिवस है। मान्यता है कि इस विशेष अवसर पर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलते हैं। यह रथयात्रा विभिन्न राज्यों में निकाली जा रही है। इसी को देखते हुए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने रथयात्रा के शुरू होने पर बधाई दी। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, “करोड़ों ओड़िसावासियों के आभूषण ‘भगवान जगन्नाथ की पावन रथ यात्रा’ के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं चतुर्धामूर्ति के चरण कमलों में राज्य के विकास एवं सभी के कल्याण एवं उन्नति की प्रार्थना करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “महाप्रभु से कामना करता हूं कि श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण यह यात्रा समस्त देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!”

भुवनेश्वर Odisha Rath Yatra: चौंकाने वाली है विशालकाय रथों के निर्माण की  विधि

read more- पुरी जगन्नाथ रथयात्रा LIVE: रथ पर थोड़ी ही देर में विराजमान होंगे भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा औऱ बलभद्र…..

अहमदाबाद: जगन्नाथ रथयात्रा: 

भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथों को सदियों पुरानी परंपरा के मुताबिक, खलासी समुदाय द्वारा शहर के जमालपुर क्षेत्र में स्थित जगन्नाथ मंदिर से बाहर निकाला गया. तीन रथों की भव्य शोभायात्रा 400 साल पुराने मंदिर से शुरू हुई और कुछ सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों सहित पुराने शहर से होते हुए रात 8 बजे तक वापस लौटने की उम्मीद है.

मंगल आरती में शामिल हुए अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके परिवार के सदस्यों ने जगन्नाथ मंदिर में सुबह की प्रार्थना में हिस्सा लिया, जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘पहिंद विधि’ की, जो सोने की झाड़ू से सड़कों की प्रतीकात्मक सफाई की एक पारंपरिक रस्म है.

Jagannath Rath Yatra Amit Shah Mangala Aarti Ahmedabad Puri Gujarat Cm  Bhupendra Patel Odisha - Amar Ujala Hindi News Live - Jagannath Rath  Yatra:पुरी से अहमदाबाद तक आस्था का सैलाब, अमित शाह

रथयात्रा से पहले दीघा पहुंचे ममता बनर्जी…

रथयात्रा उत्सव से एक दिन पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 26 जून को दीघा के नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर में अधिकारियों, पुलिस और इस्कॉन संन्यासियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के रथों और यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। डीएसडीए और पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने एक किलोमीटर लंबे मार्ग की समीक्षा की। डीजीपी राजीव कुमार से उन्होंने कहा कि सब कुछ सुचारू रूप से होना चाहिए।

समुद्र तटीय शहर दीघा को भव्य रूप से सजाया गया है। 180 किमी लंबा मार्ग ‘जगन्नाथ धाम में आपका स्वागत है’ जैसे बैनरों और केसरिया झंडों से सजा है। हजारों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इस्कॉन उपाध्यक्ष राधारमण दास के अनुसार, 30 अप्रैल को उद्घाटन के बाद से अब तक 30 लाख लोग दर्शन कर चुके हैं। रथयात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ममता बनर्जी खुद 27 जून को रथयात्रा में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे रथ रवाना होंगे और यात्रा शाम 4 बजे तक पूरी हो जाएगी। पूजा आज शाम से शुरू हो गई है और कल सुबह 8:30 बजे से रथ खींचने की प्रक्रिया शुरू होगी।

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के दीघा में नए जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा की  घोषणा की – न्यूज़ मेनिया

छत्तीसगढ़, रायपुर : जगन्नाथ रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पवन अवसर पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्यपाल रमेन डेका के साथ राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। प्रदेश के लोगों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मंत्री टंक राम वर्मा , सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ भी मौजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान की पूजा-अर्चना के साथ आशीर्वाद लेने के लिए जुटे थे। भगवान की पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री साय ने रथ यात्रा के मार्ग की सोने के झाड़ू से सफाई की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगन्नाथ रथ यात्रा पर कहा कि आज जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा है, मैं सभी छत्तीसगढ़वासियों को इसकी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा से प्रार्थना करता हूं कि छत्तीसगढ़ में खुशहाली आए और सभी के घर में सुख-समृद्धि आए।

 

 

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *