खिड़की से झांक रहे बालक का सिर धड़ से अलग होने के मामले में नया अपडेट…

हाथरस: हाथरस में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। बस की खिड़की से झांक रहे बालक की गर्दन कटने के मामले में मैक्स चालक पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। रविवार को बस से चचेरे भाइयों की बरात में जाते समय 11 साल के बच्चे की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी।

Hathras Accident Report filed against Max driver in case of boy peeping from bus window getting his neck cut
यूपी के अलीगढ़ से हाथरस के गांव मेवली जा रही बरात की बस की खिड़की से झांक रहा मासूम हादसे का शिकार हो गया। 11 वर्षीय बालक मोहम्मद अली की गर्दन मैक्स की चपेट में आकर धड़ से अलग हो गई। दर्दनाक हादसा रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे हाथरस के जंक्शन क्षेत्र में हाजीपुर रेलवे फाटक के पास हुआ था। मामले में पुलिस ने मैक्स चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। वहीं, बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
Hathras Accident Report filed against Max driver in case of boy peeping from bus window getting his neck cut
पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
दरअसल, बालक के पिता आस मोहम्मद निवासी मकदूम नगर अलीगढ़ की तहरीर पर पुलिस ने रविवार देर रात यह रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पिता ने रिपोर्ट में कहा है कि 22 जून को उसका बेटा बस से बरात में मेवली जा रहा था। जैसे ही बरात की बस निर्माणाधीन हाजीपुर रेलवे पुल के पास पहुंची, तभी तेजी और लापरवाही से चलाते हुए मैक्स चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
Hathras Accident Report filed against Max driver in case of boy peeping from bus window getting his neck cut
मोहम्मद अली बस से अपने दो चचेरे भाइयों की बरात में जा रहा था। इस दौरान सर्विस रोड पर बस के सामने से मैक्स आ गई। चालक ने बस को नीचे कच्चे में उतार लिया था, लेकिन बस के आगे एक पेड़ आ जाने के कारण वह रुक गई थी।
Hathras Accident Report filed against Max driver in case of boy peeping from bus window getting his neck cut
मैक्स चालक ने पर्याप्त जगह न होने के बाद भी बस से सटाकर मैक्स को निकालने की कोशिश की, इस दौरान खिड़की से बाहर देख रहे मोहम्मद अली की गर्दन धड़ से अलग होकर सड़क पर गिर गई थी। हादसे के बाच मैक्स वाहन का चालक फरार हो गया। घटना के बाद बरातियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Hathras Accident Report filed against Max driver in case of boy peeping from bus window getting his neck cut
शादी की खुशियां मातम में बदली, बरात लौटी वापस
शादी की खुशियां एक ही पल में मातम में बदल गई। घटना स्थल पर कोहराम मच गया। मां और अन्य परिजन भी बेहाल हो गए। यहां से गुजरने वाले वाहनों के पहिए भी थम गए। बच्चे की इतनी दर्दनाक मौत को देख लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। सभी परिजनों ने  ढांढस बंधाते हुए बरात में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को वापस कर दिया।
Hathras Accident Report filed against Max driver in case of boy peeping from bus window getting his neck cut
बरात वापस हो गई। दोनों दूल्हे और कुछ परिजन शादी कराने के लिए छोटे वाहन से भेज दिए गए। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
Hathras Accident Report filed against Max driver in case of boy peeping from bus window getting his neck cut
बस की खिड़की से झांक रहे बालक की गर्दन धड़ से कटी
अलीगढ़ से हाथरस के गांव मेवली जा रही बरात की बस की खिड़की से झांक रहे मोहम्मद अली (11) की गर्दन मैक्स की चपेट में आकर धड़ से अलग हो गई। हाथरस के जंक्शन क्षेत्र में हाजीपुर रेलवे फाटक के पास यह दर्दनाक हादसा रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ।
Hathras Accident Report filed against Max driver in case of boy peeping from bus window getting his neck cut
हादसे के बाद चालक बस और मैक्स छोड़कर भाग गए। मोहम्मद अली अलीगढ़ शहर के मकदूम नगर कमेला रोड निवासी आस मोहम्मद का पुत्र था। आस मोहम्मद के बड़े भाई साबुद्दीन के बेटे साहिल और उनके छोटे भाई बाबूद्दीन के बेटे दानिश की बरात गांव मेवली में दो भाइयों अफसर और बॉबी के यहां जा रही थी।

Hathras Accident Report filed against Max driver in case of boy peeping from bus window getting his neck cut
रविवार दोपहर बस कैलोरा-जलेसर मार्ग पर हाजीपुर में रेलवे फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज के निकट पहुंची। यहां निर्माण के चलते वाहनों के आने-जाने के लिए सर्विस रोड बनाई हुई है। बालक के ताऊ साबुद्दीन ने बताया कि सर्विस रोड पर बस के सामने से मैक्स वाहन आ गया। उसे रास्ता देने के लिए चालक ने बस को नीचे कच्चे में उतार लिया। लेकिन एक पेड़ सामने आने के कारण बस रुक गई।
Hathras Accident Report filed against Max driver in case of boy peeping from bus window getting his neck cut
बस में सवार बराती नीचे उतर गए, उसमें केवल बच्चे बैठे रह गए। मैक्स के चालक ने जगह न होने के बाद भी बस से सटाकर वाहन को निकालने की कोशिश की, इसी दौरान मोहम्मद अली खिड़की से झांकने लगा और उसकी गर्दन दोनों वाहनों के बीच में फंसकर कट गई और धड़ से अलग होकर सड़क पर गिर गई।
Hathras Accident Report filed against Max driver in case of boy peeping from bus window getting his neck cut
पिता ने अपने बेटे के सिर को धड़ से जोड़ने की कोशिश की। सब जान रहे थे कि बालक की मौत हो चुकी है लेकिन पिता मानने को तैयार नहीं था। कभी अंगोछा बांधकर बहता खून रोकने की कोशिश करता तो कभी सिर को धड़ को जोड़ने की। परिवार वालों ने बताया कि बस में छोटे बड़े सब मिलाकर 65 लोग सवार थे।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *