सूटकेस कांड के बाद रायपुर में फिर हलचल: चलती कार से फेंका युवक का शव, तीन हिरासत में…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। दो दिन पहले ही शहर में सूटकेस मर्डर से सनसनी फैली थी, और अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की लाश को चलती कार से बाहर फेंक दिया गया।

Body of a youth thrown from a moving car in Raipur, 3 suspects in police custody

घटना 24 जून की शाम करीब 6:30 बजे की है, जो कबीर नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर इलाके में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि एक सफेद रंग की कार से एक युवक को सड़क पर धकेल दिया गया, और कार मौके से फरार हो गई। युवक को गंभीर हालत में AIIMS रायपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान उसके हाथ पर लिखे नाम ‘मंदीप सिंह’ से हुई है। पुलिस ने तत्काल इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और संदिग्ध कार की पहचान कर ली। जांच के आधार पर पुलिस ने कार मालिक संतोष मिश्रा को हिरासत में लिया है, जो कपड़ों की दुकान चलाता है। घटना के समय वह खुद कार चला रहा था और उसके साथ कार में 19 वर्षीय युवती साधना अग्रवाल भी मौजूद थी।

read more- रायपुर मिलावटी शराब कांड: छापेमारी के बाद आबकारी अधिकारी राजेंद्र नाथ तिवारी निलंबित…

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तीनों घटना से पहले नशे की हालत में थे। मृतक मंदीप सिंह कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन इंजेक्शन से कर रहा था। पूछताछ में संतोष और साधना ने बताया कि नशे के ओवरडोज से मंदीप की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे घबरा कर उन्होंने उसे कार से बाहर फेंक दिया।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी एंगल से जांच की जा रही है।


Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *