बिलासपुर। थाना सकरी पुलिस ने मुख्य सड़क पर जश्न मनाकर ट्रैफिक रोकने वाले 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर ही उन्हें सबक सिखाते हुए चौक में उठक-बैठक लगवाई और फिर पैदल मार्च करते हुए थाने ले जाकर कानूनी कार्रवाई की।
7 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे, उसलापुर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने कुछ युवक बुलेट मोटरसाइकिल सड़क के बीच खड़ी करके उस पर केक रखकर जन्मदिन मनाने लगे। इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया। लेकिन उनकी इस हरकत से सड़क पूरी तरह जाम हो गई और राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शिकायत मिलते ही सकरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जश्न मना रहे युवकों को पकड़ लिया। सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही घटना में इस्तेमाल बुलेट मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कर ली गई।
रवि चतुर्वेदी, ऋतिक सोनी, गोविंद रजक, निखिल पटेल, प्रशांत भारती, ओंकार लहरे, विक्रांत लहरे, समीर नवरंग, असकरण दास कुर्रे और विशाल लहरे, सभी बिलासपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया।
Author Profile
Latest entries
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
BengaluruDecember 2, 2025“नाश्ते की राजनीति” सिद्धारमैया-डीके की बढ़ती नज़दीकियां, CM बदलाव पर खुला जवाब…
mumbaiDecember 2, 2025ED Raid Al-Falah University : मेडिकल कॉलेज के बाद पब्लिक-धार्मिक ट्रस्ट अब ईडी के रडार पर, छापेमारी का नया दौर…
