बिलासपुर। थाना सकरी पुलिस ने मुख्य सड़क पर जश्न मनाकर ट्रैफिक रोकने वाले 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर ही उन्हें सबक सिखाते हुए चौक में उठक-बैठक लगवाई और फिर पैदल मार्च करते हुए थाने ले जाकर कानूनी कार्रवाई की।
7 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे, उसलापुर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने कुछ युवक बुलेट मोटरसाइकिल सड़क के बीच खड़ी करके उस पर केक रखकर जन्मदिन मनाने लगे। इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया। लेकिन उनकी इस हरकत से सड़क पूरी तरह जाम हो गई और राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शिकायत मिलते ही सकरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जश्न मना रहे युवकों को पकड़ लिया। सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही घटना में इस्तेमाल बुलेट मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कर ली गई।
रवि चतुर्वेदी, ऋतिक सोनी, गोविंद रजक, निखिल पटेल, प्रशांत भारती, ओंकार लहरे, विक्रांत लहरे, समीर नवरंग, असकरण दास कुर्रे और विशाल लहरे, सभी बिलासपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया।
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद