Air India Flight: पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट से उतरे यात्रियों ने सामान न मिलने पर हंगामा किया। फ्लाइट में अधिक वजन के कारण कुछ सामान नहीं लाया जा सका, जिससे 180 यात्री नाराज हो गए।
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों ने खूब हंगामा किया। एयर इंडिया की फ्लाइट आईएस-2936 यात्रियों को लेकर सुबह एयरपोर्ट पर उतरी। लैंडिंग के बाद घोषणा हुई कि लगेज 4 नंबर बेल्ट पर मिलेगा। लेकिन, यात्रियों को वहां लगेज नहीं मिला।
सामान नहीं पहुंचने की सूचना पर शुरू हुआ हंगामा
इससे पहले फ्लाइट आईएस 2936 जब पटना एयरपोर्ट पर पहुंची, तो सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन, जैसे ही यात्रियों को पता चला कि उनका सामान नहीं आया है, माहौल बदल गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान में वजन की सीमा होती है। इस वजह से कुछ सामान को बाद में भेजने का फैसला किया गया।
एयरपोर्ट स्टाफ ने शांत कराया गुस्सा
यात्रियों को जरूरी काम से दूसरी जगह जाना था। सामान न मिलने से उनकी योजनाएं बिगड़ गईं। एयरपोर्ट स्टाफ ने यात्रियों को शांत करने की पूरी कोशिश की। सीआईएसएफ के जवानों ने भी स्थिति को नियंत्रण में रखने में मदद की। एयर इंडिया ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि उनका सामान जल्द ही उन तक पहुंचा दिया जाएगा। लेकिन, यात्रियों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। पिछले कुछ समय से पटना एयरपोर्ट पर ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे यात्रियों में नाराजगी है।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
