नई दिल्ली : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जोर का झटका दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दिल्ली यात्रा के दौरान भारत-रूस कई बड़े डील पर मुहार लगा सकते हैं। दरअसल, भारत और रूस अगले महीने पुतिन की भारत यात्रा से पहले कई महत्वपूर्ण समझौतों और परियोजनाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। यात्रा की तैयारियों के तहत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ व्यापक वार्ता की। जयशंकर-लावरोव वार्ता में रणनीतिक साझेदारी और शांति प्रयासों पर जोर दिया।

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए पांच दिसंबर के आसपास भारत आने की उम्मीद है। शिखर सम्मेलन से द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण परिणाम सामने आने की उम्मीद है। अब तक भारत और रूस में बारी-बारी से 22 वार्षिक शिखर बैठकें हो चुकी हैं।

जयशंकर ने बैठक में अपने प्रारंभिक भाषण में कहा, ‘‘यह विशेष अवसर मेरे लिए और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय समझौतों, पहलों और परियोजनाओं पर चर्चा हो रही है। हम आने वाले दिनों में इनके अंतिम रूप दिए जाने की आशा करते हैं।जयशंकर ने कहा, ‘‘ये निश्चित रूप से हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूती और स्वरूप प्रदान करेंगे।’ जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत, रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के हालिया प्रयासों का समर्थन करता है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत शांति स्थापित करने की दिशा में हाल के प्रयासों का समर्थन करता है। हम आशा करते हैं कि सभी पक्ष इस लक्ष्य की ओर रचनात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
