दिल्ली /रायपुर: JP Nadda Got Angry On Renuka Chowdhary: संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) आज से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होते ही सदन के दोनों सदनों लोकसभा और राज्य में विपक्षी सांसद पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगाम कर रहे हैं। राज्यसभा में भी कांग्रेस समेत सभी विपक्ष के सांसद हंगाम कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी पर जेपी नड्डा भड़क गए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी से कहा कि तर्क में ताकत होती है, चिल्लाने की जरूरत नहीं होती।
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- पहलगाम हमले के आतंकी अब तक पकड़े नहीं गए। मारे भी नहीं गए। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में इंटेलिजेंस फेलियर हुआ। ट्रम्प 24 बार कह चुके हैं कि हमने युद्ध रुकवाया। सरकार को इन सभी जवाब देना चाहिए।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- देश में ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती। हम चर्चा करेंगे और हर तरीके से करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के सभी प्वाइंट्स को देश के सामने रखा जाएगा।
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, ‘देश को मजबूत बनाने के लिए. सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए हमने समर्थन दिया। हमें सभी जानकारी मिलनी चाहिए। पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था। अब तक आतंकी नहीं पकड़े गए। अब तक क्या हुआ। जम्मू कश्मीर में इंटेलिजेंस का फेल्योर हुआ। ये एलजी ने कहा है।
उन्होंने स्वीकार किया है। उपसेना प्रमुख ने कई संवेदनशील खुलासे किए। ये पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जो आपने दुनिया को बताया, उसकी बात कर रहा हूं। हमारे से आपने मदद ली। हमें भी बताएं।अमेरिका के राष्ट्रपति ने 24 बार उन्होंने कहा कि मैंने समझौता किया तभी सीजफायर हुआ. देश के साथ ये अपमानजनक है।
राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा, ‘खरगे जी को जन्मदिन पर बधाई देता हूं। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में हर प्वाइंट को दुनिया के सामने रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा- देश में ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती है। हम चर्चा करेंगे और हर तरीके से करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के सभी प्वाइंट्स को देश के सामने रखा जाएगा।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
