लंदन। भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका में हुई मुलाकात की सराहना करते हुए कहा कि मुनीर को भारत आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का आग्रह करना चाहिए ताकि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुधारा जा सके।
जियो न्यूज को दिए साक्षात्कार में दुलत ने याद किया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पोती की शादी में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा की थी और कहा कि पाकिस्तान को भी ठंडे पड़े संबंधों को सुधारने का प्रयास करना चाहिए।
दुलत ने दी फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को बधाई
दुलत ने कहा कि मैं फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को बधाई देता हूं। पाकिस्तान के लोगों को भी बधाई। उन्हें अब आकर हैदराबाद हाउस में मोदी जी से मिलना चाहिए और फिर अमृतसर का दौरा करना चाहिए। मुझे विश्वास है कि कड़े रुख को नरम किया जा सकता है। 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने नवाज शरीफ की पोती की शादी में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। चीजें सुधर सकती हैं और उन्हें सुधारना चाहिए। किसी को पहल करनी होगी। इमरान खान जेल में हैं। फील्ड मार्शल या प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ यह कर सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहद खराब
दुलत ने स्वीकारा कि हालिया संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद खराब हैं। लेकिन उन्होंने बदलाव की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हो सकती है, तो मुनीर को दिल्ली भी आना चाहिए। फील्ड मार्शल का अमेरिका में लंच देखें। जिसने भी इसकी व्यवस्था की, उसे दिल्ली भी भेजें। यदि यह वाशिंगटन में हो सकता है, तो दिल्ली में क्यों नही
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
