श्रद्धा कपूर के भाई की बुरी फजीहत, 252 करोड़ ड्रग्स में फंसे सिद्धांत कपूर

Spread the love

Siddhant Kapoor ED Summon: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई और अभिनेता-निर्देशक सिद्धांत कपूर आज 252 करोड़ रुपए के मेफेड्रोन ड्रग ट्रैफिकिंग केस से जुड़े समन को लेकर एंटी नारकोटिक्स सेल के दफ्तर पहुंचे. मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल ने सिद्धांत को पूछताछ के लिए तलब किया था. यह केस मार्च 2024 में सांगली में पकड़ी गई बड़ी ड्रग फैक्ट्री से जुड़ा है, जिसमें 126 किलो से ज्यादा मेफेड्रोन बरामद हुई थी. नशे की उस भारी खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 252 करोड़ रुपए बताई गई थी.


जांच में गिरफ्तार आरोपियों ने कई सेलेब्स के नाम लिए हैं, जिनमें सिद्धांत कपूर सहित श्रद्धा कपूर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी, नोरा फतेही, दाऊद इब्राहिम के भतीजे अलीशाह पारकर, रैपर लोका और फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान के नाम आते हैं. आरोपों के मुताबिक ये सभी लोग हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियों में हिस्सा लेते थे जहां ड्रग्स सप्लाई होती थी. सम्मन मिलने के बाद सिद्धांत कपूर मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट पहुंचे थे.

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *