नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 सत्र के लिए परीक्षा तिथियों को आधिकारिक रूप से संशोधित कर दिया है। नई अधिसूचना के अनुसार परीक्षा अब 25 जून से लेकर 29 जून तक आयोजित की जाएगी। सब्जेक्ट के अनुसार टाइम टेबल अब आधिकारिक पोर्टल ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है।
UGC NET की जून में आयोजित होने वाली परीक्षा के उम्मीदवार अब वेबसाइट पर जारी किए गए विषयों और शिफ्टों के आधार पर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें 85 विषय शामिल होंगे।
परीक्षा से जुड़ी मुख्य बातें
- परीक्षा तिथि- 25 जून से 29 जून, 2025
- परीक्षा का तरीका- ऑनलाइन (CBT)
- उद्देश्य- जूनियर रिसर्च फेलेशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और Phd कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता
- टोटल विषय- 85
कहां-कहां होगी परीक्षा?
NTA परीक्षा तिथि से कम से कम 10 दिन पहले उन शहरों की जानकारी देगा, जहां परीक्षा आयोजित होने वाली है।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
