नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र आज शुरू हो रहा है, जोकि 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 15 बैठकें प्रस्तावित हैं। केंद्र सरकार इस सत्र में 13 विधेयक पेश करने की तैयारी में है, जिनमें आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिल शामिल हैं। वहीं विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को कड़ी चुनौती देने की रणनीति बना चुका है।

बता दें, देशभर में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देकर SIR को तत्काल रोकने की मांग की है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर ‘गंभीर संकट’ बताते हुए चुनाव आयोग पर मनमानी के आरोप लगाए। विपक्ष बूथ लेवल ऑफिसर्स पर बढ़ते दबाव और आत्महत्या जैसे मामलों का जिक्र कर सरकार को कठघरे में खड़ा कर सकता है। इस सत्र में दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हाल ही में हुए कार ब्लास्ट, नेशनल हेराल्ड मामले की जांच, दिल्ली प्रदूषण, नए लेबर कानून और बिहार विधानसभा चुनाव बाद वोट चोरी विवाद जैसे मुद्दों पर भी विपक्ष हंगामा कर सकता है।
सरकार लाएगी अहम आर्थिक बिल-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सेंट्रल एक्साइज अमेंडमेंट बिल 2025 और हेल्थ सिक्योरिटी नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल पेश कर सकती हैं।
नए सेस का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और पब्लिक हेल्थ के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाना है। इसके अलावा नेशनल हाईवे अमेंडमेंट बिल
एटॉमिक एनर्जी बिल (प्राइवेट सेक्टर को अवसर देने का प्रस्ताव), कॉर्पोरेट लॉ और इंश्योरेंस लॉ में संशोधन, हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल जैसे कई विधेयक चर्चा की सूची में हैं। साथ ही 2025-26 के सप्लीमेंट्री डिमांड्स फॉर ग्रांट्स पर भी मतदान होगा।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
