गिरफ्तारी के भय से मारे-मारे फिर रहे हैं कांग्रेसी विधायक, FIR दर्ज होने के बाद पीड़ितों की गुहार – करो गिरफ्तार…

जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। विधायक पर स्थानीय नागरिक के साथ मारपीट और धमकाने के गंभीर आरोप हैं। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर ने शिकायत में कहा है कि कांग्रेस विधायक ने उनकी पत्नी, मां और जीजा के साथ गाली-गलौच और मारपीट की है। मामला एसी के आउटडोर और चिमनी से निकलने वाले धुएं से जुड़ा बताया जाता है।

यह भी बताया जाता है कि इस मामले को लेकर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसियों पर धौंस जमा रहे थे। पीड़ित के मुताबिक, विधायक महोदय के आवास का एसी आउटडोर और चिमनी का धुआं पड़ोसी की जमीन में निकल रहा है। यह जमीन पड़ोसी की बताई जा रही है। चंद्रशेखर राठौर के मुताबिक, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के घर के दो एसी के आउटडोर व चिमनी से धुआं निकलने वाले स्थान को उनकी जमीन की तरफ लगा दिया गया है। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो विधायक महोदय बदसलूकी पर उतर आए। उनके मुताबिक, विधायक बालेश्वर साहू ने उनके परिजनों से मारपीट और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।

READ MORE-  Breaking: छत्तीसगढ़ के हास्य कवि पद्मश्री डॉ.सुरेंद्र दुबे का निधन,प्रदेश में शोक की लहर……

पीड़ित के अनुसार, उनके जीजा हेमंत राठौर से भी मारपीट की गई, जिससे उनके गाल और पीठ पर चोटें आई हैं। उधर, कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू ने भी पड़ोसी पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। फिलहाल चांपा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *