पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, घरेलू झगड़े में दिया वारदात को अंजाम

Spread the love

बिलासपुर में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है, जहां पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घरेलू आपसी झगड़े में पति ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला तखतपुर के जूनापारा चौकी क्षेत्र का है, जहां तेंदुआ गांव से पुलिस को सूचना मिली कि नहरपारा निवासी मिथुन मेहर ने पत्नी सीमा की हत्या कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात मिथुन मेहर गांव में गौरी गौरा देखने गया था। देर रात घर वापस आने के बाद मजदूरी में जाने और घरेलू बात को लेकर उसका पत्नी सीमा के साथ विवाद होने लगा। इस बीच मिथुन ने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी और पास में रखे निवाड़ से उसका गला दबा दिया। मौके पर ही पत्नी सीमा की मौत हो गई। घटना को हादसे का रूप देने शुरू में उसने लोगों को बताया कि पत्नी गिर गई है, जिसके कारण चोट लगने से उसकी मौत हो गई है। हालांकि, शक होने पर तत्काल लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *